Thursday, 21 January 2016


आज दिनांक 21_1_16 को शहीद भगत सिंह नौजवान सभा पंजाब हरियाणा व हरियाणा छात्र यूनियन तथा अन्य छात्रों ने जाखल में रोहित बेमुला की केन्द्र सरकार तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद के द्वारा हुई प्रायोजित हत्या के खिलाफ भारी रोष प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनकारियों का काफिला जाखल Bus Stand से लेकर Main Bazaar से होते हुए जाखल तहसील तक किया गया तथा इस मामले को लेकर नायब तहसीलदार को उपयुक्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री के नाम गयापन सौंपा गया जैसा कि आप जानते हैं कि दिनांक 17_1_16 को केंद्रीय विश्वविद्यालय हैदराबाद में एक दलित प्रगतिशील छात्र नेता रोहित बेमुला की केन्द्र सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रायोजित हत्या की है। बिना किसी दोष के रोहित बेमुला व अन्य चार साथियों को जो विश्विद्यालय Research scholar थे, को विश्वविद्यालय से निलंबित किया गया था और प्रशासन ने यह कदम भारत सरकार के रोजगार श्रम मंत्री भडारु दत्तात्रेय तथा DHRD Minister स्मृति ईरानी द्वारा लिखे गए आवेशरुपी पत्रो के चलते किया गया। जिसके खिलाफ रोहित व अन्य साथियों ने इस का विरोध किया तथा 15 दिन विरोध व। प्रदर्शन जारी रखा परन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार पर इसका कोई असर नहीं हुआ अतः बहरी सरकार व अंधे विश्वविद्यालय प्रशासन को जगाने के लिए रोहित ने अपने प्राणों की आहुति दे दी और हम नौजवान साथी हम उसकी शहीदी को नमन करते हुए सरकारी व विश्वविद्यालय प्रशासन को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा उक्त प्रदर्शन में H S U के परदेश उपाध्यक्ष मोहित सिधानी के नेतृत्व में नौजवान सभा व अन्य छात्रों अजय सिधानी, सुखविंदर, गुरमीत, गुरदास, औमकार, अशोक तलवाडा, जसवीर, बबबी जाखल, शुभम जाखल, अभिषेक जाखल, नमन जाखल, गुरमीत साधनवास, अमित कुमार, गुरचरन, रिंकू, करण संदीप, अन्य छात्र मौजूद थे।

Tuesday, 5 January 2016

आज दिनांक 5_1_2016 को शहीद भगत सिंह नौजवान सभा पंजाब हरियाणा और हरियाणा छात्र यूनियन की युनिट कमेटीऔ ने सिधानी में नशा विरोधी अभियान के तहत गांव की पंचायत भवन में एक नशा विरोधी कन्वेंशन की गई जिसमें मंच संचालन छात्र यूनियन D,A,V कॉलेज पेहवा के प्रधान मोहित सिधानी ने किया उसी दौरान नौजवान सभा के Ex सचिव साथी परमजीत सिंह लाली ने नशा किस प्रकार हमारे समाज को तबाह कर रहा है और किस प्रकार बुर्जुआ तंत्रर और हमारी सरकारें नौजवान को नशे में धकेल रहीं हैं बताया और इस मौके पर जिला प्रधान अजय सिधानी, सुखविंदर, गुरमीत, गुरदास, औमकार आदि साथीऔ ने नशे और प्रगतिशील साहित्य और समाज पर अपने विचार रखे। नशा नहीं रोजगार दो,शिक्षा का अधिकार दो,नारे के तहत पंचायत भवन से शहीदे आजम भगत सिंग की प्रतीमा तक नारे लगाते हुएे एक रैली निकाली गई। इस में गांव के युवा, बुजुर्ग, महिला ने भाग लिया वहां पहुंचे पर मैं सभी का धन्यवाद करता हुँ इंकलाब जिंदाबाद।।