Tuesday, 5 January 2016
आज दिनांक 5_1_2016 को शहीद भगत सिंह नौजवान सभा पंजाब हरियाणा और हरियाणा छात्र यूनियन की युनिट कमेटीऔ ने सिधानी में नशा विरोधी अभियान के तहत गांव की पंचायत भवन में एक नशा विरोधी कन्वेंशन की गई जिसमें मंच संचालन छात्र यूनियन D,A,V कॉलेज पेहवा के प्रधान मोहित सिधानी ने किया उसी दौरान नौजवान सभा के Ex सचिव साथी परमजीत सिंह लाली ने नशा किस प्रकार हमारे समाज को तबाह कर रहा है और किस प्रकार बुर्जुआ तंत्रर और हमारी सरकारें नौजवान को नशे में धकेल रहीं हैं बताया और इस मौके पर जिला प्रधान अजय सिधानी, सुखविंदर, गुरमीत, गुरदास, औमकार आदि साथीऔ ने नशे और प्रगतिशील साहित्य और समाज पर अपने विचार रखे। नशा नहीं रोजगार दो,शिक्षा का अधिकार दो,नारे के तहत पंचायत भवन से शहीदे आजम भगत सिंग की प्रतीमा तक नारे लगाते हुएे एक रैली निकाली गई। इस में गांव के युवा, बुजुर्ग, महिला ने भाग लिया वहां पहुंचे पर मैं सभी का धन्यवाद करता हुँ इंकलाब जिंदाबाद।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment