Sunday, 6 August 2017



आज गाँव जाखल की बाजीगर बस्ती के स्कुल मे शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की मीटिंग की व कमेटी का गठन किया इस मिटिंग मे मुख्या रूप से पहुंचे   शहीद भगतसिंह युवा फोर्स के राज्य सचिव श्री मनदीप नथवान जी व  सरपंच हरप्रीत जी ने मिटिंग की अध्यक्षता बिन्दर बालजोत ने की इस मिटिंग  मे नशा करने वाले नौजवानो के भारे विचार किया गया बस्ती के कई अहम मुद्दो पर बात की गई  शहीद भगत सिंह व शहीद ऊधम सिंह के रास्ते पर चलने की बात कही  नवनियुक्त प्रधान फुला राम  उपप्रधान लछमण बालजोत सचिव बसन्त बाजीगर कैशियर राज बक्शी सहसचिव कर्मा लखिया  कार्याकरनी सदस्य सतपाल लखिया ,बलवंत मशाल, गुरमीत मलिया, सतपाल, टेकचन्द मलिया,जसवंत, हरपाल  व अन्य बस्ती वासी मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment