शहीद भगत सिंह नौजवान सभा यूनिट रतिया द्वारा 13 अप्रैल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की याद में समर्पित एक कैंडल मार्च रवि रतिया कि अध्यक्षता में निकाला गया। इस मौके पर जिला कमेटी मेंबर परमजीत लाली ने विचार रखते हुए कहा कि जिस तरह से जलियांवाला बाग मैं क्रांतिकारी लोग अपनी मांगों को लेकर इकट्ठे हुए थे और अंग्रेजी अफसर द्वारा निहत्थे लोगों पर गोलीबारी कर दमनकारी नीति अपनाई थी ठीक उसी तरह आज देश में मौजूदा सरकार द्वारा रोजगार स्वस्थ व शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों को लेकर लड़ने वाले लोगों पर लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं । जो लोग अपने हकों के लिए आवाज उठाते हैं उन पर देशद्रोह जैसे कैस डालकर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है आज देश में लगातार रेप जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं BJP सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगातार खोखला होता नजर आता है उन्नाव में BJP विधायक पर एक लड़की के साथ रेप करने का लगा आरोप यह बात सिद्ध करता है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा मात्र एक नारा बनकर ही रह गया है। मौजूदा सरकार द्वारा लगातार किए लोकविरोधी कार्यो को देख कर लगता है कि देश की जनता BJP को कभी माफ नहीं करेगी। अंत मे उन्होंने कहा कि आज देश में शहीदे आजम भगत सिंह के विचारों की जरूरत है। नौजवानों को भगत सिंह को पढ़ना चाहिए ताकि देश की सत्ता पर काबिज काले अंग्रेजों से देश को आजाद कराया जा सके। इस मौके पर मौजूद रहे निर्भय रतिया मलकीत सिंह काला कमल शर्मा कम्मू बोला प्रदीप शर्मा लवी बारू रतिया प्रदीप शर्मा सत्यपाल सोडी हाजर थे।
No comments:
Post a Comment