Sbyf - हरियाणा छात्र यूनियन ने htet की बड़ी फीसों के विरोध में रतिया शहर में मार्च कर नए बस स्टैंड पर हरियाणा सरकार का पुतला जलाया इस प्रदर्शन करने तथा हरियाणा छात्र यूनियन के प्रधान गुरतेज नागपुर कर रहे थे छात्रों ने जोरदार नारेबाजी कर सरकार से htet की बड़ी पैसे वापस लेने की मांग की सरकार लगातार शिक्षा का निजीकरण कर शिक्षा को आम विद्यार्थियों की पहुंच से दूर किया जा रहा है महंगी शिक्षा हर व्यक्ति के बस की बात नहीं है 1947 में मिली आजादी के बाद आज तक देश के सभी लोगों के पास शिक्षा नहीं है रोजगार नहीं है फिसो में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है हर रोज जनविरोधी पैसे इस प्रकार लागू कर रही है इस प्रदर्शन को हरियाणा छात्र यूनियन के सचिव प्रमेंद्र लिखा रवि रतिया अमन हिमांशु गर्ग जगराज गोपाल विकी हरि कृष्ण अमरजीत बिंदर नवी ने संबोधित किया
No comments:
Post a Comment