Tuesday, 28 February 2017

शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के शहीदी दिवस को समर्पित क्रिकेट टूर्नामेंट शहीद भगत सिंह नौजवान सभा तहसील कमेटी रतिया की तरफ से करवाया गया



रतिया- शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के शहीदी दिवस को समर्पित . दूसरा कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट शहीद भगत सिंह नौजवान सभा तहसील कमेटी रतिया की तरफ से करवाया गया ! जिसमें कुल 43 टीमों ने भाग लिया! 25 26 27or28 फरवरी 4 दिन क्रिकेट टूर्नामेंट रतिया के बॉय स्कूल के ग्राउंड में चला ! जिसमें से प्रथम विजेता मूसा की टीम और द्वितीय स्थान पर मढ़ की टीम रही ! क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन देश भगत यादगार कमेटी जालंधर के ट्रस्टी परगट सिंह जामाराय जी ने किया ! टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि अलीका यूनिट की प्रधान सरोज रानी! तीसरे दिन के मुख्य अतिथि कलोठा सरपंच सुरजीत सिंह ! चौथे दिन शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के महा सचिव मनदीप रतिया ने विजेता टीमों को इनाम की राशी व यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया! मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य नवजीत भूंदड़  मनजीत अलिका. अमन रतिया .बारू रतिया .गुरदीप .जीवन. निर्भय रतिया .परमजीत लाली चरणजीत सिंह .सुखदेव मजोका .विकास .रवि रतिया

No comments:

Post a Comment