Thursday, 23 March 2017

सभा की ओर से 23 मार्च के शहीदो की याद मे केंडल मार्च


23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर एंटी ड्रग्स फ़ैडरेशन हरियाणा और शहीद भगत सिंह नोजवान सभा, रतिया की तरफ से देवी लाल पार्क से लेकर शहीद भगत सिंह चोंक तक रोड़ मार्च निकाला गया। शाहीदों की सोच को कायम रखते हुए नोजवानों ने नारे लगाये और नशों से दूर रहने की प्रेरणा दी। अंत में शहीद भगत सिंह चोंक में शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजली दी गयी और केंडल मार्च किया गया।


No comments:

Post a Comment