Saturday, 2 June 2018

रतिया तहसील का नौवां सम्मेलन संपन्न हुआ

 

रतिया : शहीद भगत सिंह नौजवान सभा पंजाब हरियाणा का रतिया तहसील का नौवां सम्मेलन किसान विश्रामगृह रतिया में संपन्न हुआ। 21 सदस्य नई कमेटी का चुनाव हुआ रवि रतिया को सर्वसम्मति से ब्लॉक प्रधान चुना गया मनजीत को ब्लॉक सचिव चुना गया। 30 जुलाई को हिसार में होने वाले प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रतिया ब्लॉक के कार्यकर्ता भाग लेंगे।

No comments:

Post a Comment