रतिया : झारखंड के खूंटी जिले के पत्थर गढ़ी नामक स्थान पर मानवता स्तरीय और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ नुक्कड़ नाटकों के द्वारा लोगों को जागरुक करने गई पांच लड़कियों से बलात्कार की घटना सामने आई है जिसमें रेड आर्ट्स और शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं मैं रोष है इस घटना के खिलाफ दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग फतेहाबाद जिले में 28 दिनों में 11 बलात्कार की घटना होना हमारे इलाके के लिए बहुत ही शर्म की बात है कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है केंद्र सरकार विकास के दावे कर रही है मगर असलियत कुछ और है शिक्षा चिकित्सा रोजगार जैसे बुनियादी सवालों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए धर्म की आड़ में सरकार के सहयोग से लगातार लोगों का आपसी भाईचारा तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं मंदिर मस्जिद के नाम पर लोगों को लड़वाने की तैयारी की जा रही है आजाद हिंदुस्तान में ऐसी घटनाएं घटना क्या संकेत दे रही है हम तमाम इंसाफ पसंद लोगों से अपील करते हैं ऐसी घटनाओं का पुरजोर विरोध किया जाए जात पात और धर्म के नाम पर झगड़ा करने वालों के खिलाफ भी लोगों को जागरूक किया जाए इस प्रदर्शन में मनदीप नथवान निर्भय रतिया तहसील के प्रधान रवि सतनाम रेड आर्ट्स से दीपक नियाज त्रिलोचन अतुल आजाद मनजिंदर प्रवीण तहसील कमेटी मेंबर अमर भी शामिल थे
No comments:
Post a Comment