Wednesday, 21 March 2018

शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के शहादत दिवस को समर्पित सेमिनार




शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के शहादत दिवस को समर्पित हरियाणा राज्य का सेमिनार जींद की पुरानी जाट धर्मशाला में हुआ जिसकी अध्यक्षता राजू भिवानी संदीप सिरसा गुरदास फतेहाबाद ने संयुक्त रुप में की सेमिनार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सूरज वह केरला के युवा नेता सधीश लाल व विनोद दडोली जन संघर्ष मंच पाल सिंह ने भी संबोधित किया हरियाणा के 7 जिलों से 80 के लगभग साथियों ने इस सेमिनार में भाग लिया शहीद भगत सिंह नौजवान सभा शिक्षा चिकित्सा व रोजगार की मांग को लेकर हर जिले से युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम करें

No comments:

Post a Comment