रतिया- शहीद भगत सिंह नौजवान सभा तहसील कमेटी रतिया द्वारा घग्गर नदी के गंदे पानी की समस्या को लेकर 5 दिन के लिए SDM दफ्तर के सामने धरना शुरू किया गया।
यह धरना शहीद भगत सिंह नौजवान सभा तहसील के सचिव रवि रतिया सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में शुरू किया गया घग्गर नदी को प्रदूषण मुक्त करवाने की की लड़ाई सभा द्वारा पिछले कई सालों से लड़ी जा रही है पिछले 4 साल पहले भी नौजवान सभा ने SDM दफ्तर रतिया के सामने पडाव शुरू किया था जिसमें सभी राजनीतिक दलों के नेता समर्थन देने के लिए पहुंचे और आश्वासन देकर गए थे इस समस्या का समाधान हम करवाएंगे चुनाव का वक्त था चुनाव के तुरंत बाद हम इस समस्या के लिए प्रयास करेंगे 4 साल बीत जाने के बाद भी यह समस्या और बढ़ गई है नेताओं के दावे झूठे साबित हो रहे हैं आज घग्गर नदी में प्रदूषित पानी रतिया इलाके के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन चुका है रात के वक्त लोगों को सोने में भी दिक्कत हो रही है जब हवाएं चलती है तो यह हवाएं प्रदूषित हो रही है और दुर्गंध आती है लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होती है रतिया पुल के नीचे पत्थर लगा दिए गए थे कुछ साल पहले पत्थर के कारण दूषित पानी बहुत ज्यादा इकट्ठा हो गया एक साइड जिस से बदबू और ज्यादा आ रही है सभा की पहली मांग है कि पुल के नीचे जो पत्थर लगाए हैं उन पत्थरों में मैं पाइप दबाकर दूषित पानी की निकासी की जाए और घग्गर को प्रदूषित मुक्त किया जाए जो घग्गर नदी कभी लोगों के लिए जीवन का साधन था आज बीमारियों का काल बन चुकी रतिया क्षेत्र में हेपेटाइटिस सी इलाके में तबाही मचा चुका है और तो और कैंसर जैसी भयानक बीमारियों ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए नेताओं को वोट चाहिए जनता की याद चुनाव के वक्त ही आती हैं चुनाव जीत जाने के बाद यह नेता जनता को भूल जाते हैं आज सभा ने 5 दिन के संकेतक धरने के साथ इस आंदोलन की दोबारा शुरुआत की है रतिया इलाके के लोगों के बीच में सभा के साथ ही जाएंगे और लोगों को संघर्ष के रास्ते पर लाने के लिए प्रयास करेंगे इस धरने में रिंकू रतिया किसान संघर्ष समिति के सुखदेव हरियाणा छात्र यूनियन के गुरतेज नागपुर मनदीप नथवान निर्भय रतिया काला रतिया गुरदास सिधानी गुरदीप रतिया हाजिर थे
No comments:
Post a Comment