बढ़ रहे फासीवादी दखल के विरोध में रोष मार्च निकाला
रतिया (हरियाणा)- शहीद भगत सिंह नौजवान
सभा तहसील कमेटी रतिया द्वारा जनरल मीटिंग कर न्यायपालिका में बढ़ रहे
फासीवादी दखल के विरोध में रतिया शहर में साथी नवजीत व रवि कुमार गुरतेज
नागपुर के नेतृत्व में रोष मार्च निकाला मीटिंग में कई विषयों पर चर्चा हुई
स्कूलों में अध्यापकों की कमी क्षेत्र में बढ़ रहा नशा घग्गर नदी के दूषित
होने के कारण क्षेत्र में बढ़ रहे हैं कैंसर जैसी भयानक रुप अनेक विषयों
पर संघर्ष करने का फैसला किया गया 30 जनवरी को फतेहाबाद में होने वाले
सेमिनार में नौजवान सभा के साथी भाग लेंगे हरियाणा में लड़कियों के साथ
घटित घटनाओं का भी विरोध किया गया आज आम आदमी की सुरक्षा का बहुत बड़ा सवाल
है सरकार हर क्षेत्र में फेल हो चुकी है ना रोजगार ना ही शिक्षा ना
चिकित्सा है
No comments:
Post a Comment