शराब के ठेके को बस्ती से हटाने के लिए धरना दूसरे दिन भी जारी
फतेहाबाद- कड़ाके की सर्दी में शहीद भगत
सिंह नौजवान सभा के साथी डीसी दफ्तर फतेहाबाद बस्ती से शराब के ठेके को
हटवाने के लिए धरना स्थल पर बैठे हैं बस्ती में शराब का ठेका होने के कारण
महिलाओं से छेड़छाड़ होती है मगर प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा
हरियाणा में एक के बाद एक घटनाएं बलात्कार की घाटी रही हैं जिसके पीछे नशे
का बहुत बड़ा कारण है फतेहाबाद जिला राजस्थान और पंजाब के साथ सीमाएं लगती
हैं यह नशे का बहुत बड़ा अड्डा बन चुका है कुछ भ्रष्ट अफसरों के सहयोग से
इस क्षेत्र में नशे का कारोबार निरंतर बढ़ रहा है युवाओं को नशा अपनी चपेट
में ले रहा है बेरोजगार युवा निराशा के चलते हुए नशे का शिकार हो रहे हैं
और अमानवीय घटनाओं को अंजाम तक दिया जा रहा है इसके लिए यह व्यवस्था यह
सरकार जिम्मेदार हैं
No comments:
Post a Comment