Thursday, 18 January 2018

शराब ठेका हटवाने की मांग को लेकर मनोहर लाल का पुतला फूंका

 

फतेहाबाद- जाखल बस्ती के नजदीक शराब ठेका हटवाने की मांग को लेकर शहीद भगत सिंह नौजवान सभा ने सीएम मनोहर लाल का पुतला फूंका। इस माैके पर मनदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा में जिस तरह से क्राइम बढ़ रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि नशे पर कार्रवाई के लिए सरकार के एक्शन के दावे खोखले हैं। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद की जाखल बस्ती जो कि पंजाब सीमा के पास लगने वाला इलाका है, वहां पर पंजाब से लोग आकर शराब पीते हैं। बड़ी बात ये है कि शराब का ये ठेका बस्ती में स्थित आंगनबाड़ी के नजदीक स्थित है जहां बच्चे और महलाओं का आना-जाना रहता है। शिकायत करने पर भी भ्रष्ट अफसर ठेके को नहीं हटा रहे, जिसके कारण जाखल में भी किसी भी समय रेप या अन्य संगीन वारदात घट सकती है। ऐसे में यदि हरियाणा सरकार अपराध कम करना चाहती है तो वास्तव में नशे पर रोक लगानी होगी। मनदीप सिंह ने कहा कि सरकार यदि जाखल बस्ती से शराब ठेका नहीं हटवाती है तो सभा की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी मनदीप सिंह नशे पर रोक की मांग को लेकर चर्चा में रह चुका है, मनदीप सिंह की शिकायत पर ही मंत्री अनिल विज और आईपीएस संगीता कालिया के बीच विवाद पनपा था और मनदीप सिंह ने फिर से हरियाणा की भाजपा सरकार पर नशे पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

No comments:

Post a Comment