जाखल शहर की शहीद भगत सिंह नौजवान सभा यूनिट कमेटी का दूसरा सम्मेलन हुआ जस्सी कुमार बने प्रधान
जाखल- शहीद भगत सिंह नौजवान सभा पंजाब
हरियाणा का जाखल बस्ती का दूसरा सम्मेलन यूनिट प्रधान लकी सिंह की
अध्यक्षता में हुआ जिस सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कमेटी सदस्य बिंदर
कुमार ने कहा युवाओं को अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संगठित होना
होगा 70 साल की आजादी के बाद शिक्षा चिकित्सा रोजगार जैसी सुविधाएं आम जन
से दूर होती जा रही है आज हमें अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए
युवाओं को संगठित कर संघर्षों के मैदान में जाना होगा
No comments:
Post a Comment