जाखल बस्ती से शराब का ठेका हटाने के लिए व अन्य मेडिकल नशे के खिलाफ शहीद भगत सिंह नौजवान यूनिट कमेटी जाखल ने डीसी दफ्तर फतेहाबाद पड़ाव शुरु किया
साथी परमिंदर अली का डीसी दफ्तर के सामने पड़ाव में शामिल साथियों के लिए खाना बनाते हुए
शहीद भगत सिंह नौजवान सभा पंजाब हरियाणा
यूनिट कमेटी जाखल प्रदान फुला राम की अध्यक्षता में जिसको संबोधित जिला
कमेटी सदस्य बिंदर जाखल ने किया शराब के ठेके को बस्ती से दूर करवाने के
लिए डीसी दफ्तर में पड़ाव शुरु किया पिछले 15 माह से बस्ती वाले वह पंचायत
में प्रस्ताव डालकर ठेके को हटवाने के मांग पत्र दे चुके हैं समस्या यह है
कि शराब का ठेका पंजाब बॉर्डर की सीमा पर होने के कारण पंजाब से कम रेट पर
शराब मिलती है जिसके कारण पंजाब के लोग शराब लेने आते हैं और वहां
गुंडागर्दी करते हैं आते जाते महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं और नजदीक
आंगनवाड़ी होने के कारण बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और कई बार तो शराबी
अर्ध नग्न होकर खड़े हो जाते हैं सरकार रोजगार देने की बजाय नौजवानों को
नशे का आदी बना रही है जाखल की सीमा पंजाब क्षेत्र से नजदीक होने के कारण
मेडिकल नशा भी फैला हुआ है जिसके चलते शहीद भगत सिंह नौजवान सभा पिछले काफी
समय से नशे पर रोक लगाने के लिए प्रयास कर रही है परंतु प्रशासन इस पर कोई
ध्यान नहीं दे रहा शहीद भगत सिंह नौजवान सभा यह मांगा करती है नशे पर रोक
लगाई जाए अगर ऐसा नहीं होता नौजवान सभा एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी मौजूद
सदस्य प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नाथवान, जिला प्रधान सुनील, जिला उप प्रधान
मनजीत अलीका, परविंदर अलीका, बलकार, छिंदा ,कंता, जस्सी, जगशी आदि सदस्य
मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment