हरियाणा में अलग-अलग जगहों पर लड़कियों
के साथ बलात्कार हत्या की घटनाएं सामने आ रही है यह घटना दिल दहला देने
वाली घटनाएं हैं एक के बाद एक घटना घट रही है 7 माह पहले रतिया के साथ लगते
गांव कमाना की 12 वर्षीय बच्ची की हत्या हुई शर्मनाक बात यह रही आज तक ना
तो हत्यारे गिरफ्तार हुए हैं और और ना ही पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है
कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ या नहीं पुलिस की कार्यप्रणाली भी शक के घेरे
में है अभी लगातार तीन ऐसी घटना सामने आई है जिनमें 2 लड़कियां नाबालिग थी
जिसके साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई और एक युवती 22 वर्ष की थी
इन घटनाओं ने हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा पर
सवाल खड़े कर दिए हैं अभी ताजा घटना जिला कुरुक्षेत्र के झांसा गांव की
नाबालिग लड़की की है जिस की लाश जींद जिले के गांव बुड्ढा खेड़ा के पास से
गुजर रही हंसी ब्रांच नहर की पटरी से 12 जनवरी को रात बरामद की गई लड़की की
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह पुष्टि हुई है की लड़की के साथ बलात्कार हुआ है
लड़की के शरीर को बुरी तरह से नोचा गया है पिछले दिनों हिसार जिले के
उकलाना शहर में एक छोटी बच्ची को बलात्कार का शिकार बनाया गया और उसके बाद
उसकी हत्या कर दी गई हरियाणा के पानीपत जिले में भी छठी कक्षा में पढ़ती
बच्ची के साथ बलात्कार किया गया उसी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी
गई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार बच्ची की मौत के बाद भी 4 घंटे तक
बलात्कार किया गया इसके बाद गांव के पास नग्न अवस्था में बाल्मीकि चौपाल
के पास गंदे पानी में फेंक दिया गया चौथी घटना फरीदाबाद की है 22 वर्षीय
महिला शनिवार को ऑफिस से घर लौट रही थी नेशनल हाईवे पर राजीव गांधी चौक से
सरेआम गाड़ी में गवा कर लिया गया घटना को देखने वालों ने कंट्रोल रूम में
फोन कर पुलिस को सूचना लेकिन घटना पर पूरा दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उस
कुछ नहीं कर पाई 2 घंटे कार में ही गैंग रेप होता रहा महिला से महिला
सुरक्षा के दम भरने वाली सरकार भाषणों में ही महिलाओं को सुरक्षा देती है
वास्तव में महिलाएं सुरक्षित नहीं है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर भाजपा
सरकार नाटक कर रही है हरियाणा में खाप पंचायतों ने महिलाओं पर एक तरफा
फरमान सुनाया जाता था आज उस हरियाणा में भाजपा सरकार आने के महिलाओं को और
प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है हरियाणा में जहां लड़की लड़का अपनी
मर्जी से शादी करवा लेते खाप पंचायतें कानून को ताक पर रखकर गांव से
निकालने यहां तक कि लड़की लड़के को मौत के घाट उतार दिया जाता रहा है आज जा
सत्ता पक्ष महिलाओं की सुरक्षा में फेल साबित हो रहा है वही विपक्ष
अमानवीय घटनाओं के खिलाफ लड़ने की बजाए सत्ता सुख भोगने के लिए चुनाव का
इंतजार कर रहा है दिल्ली में 2012 में निर्भया कांड हुआ जिसके खिलाफ पूरे
हिंदुस्तान में लोगों ने बलात्कार की घटना का पुरजोर विरोध किया बड़ा जन
आंदोलन हुआ अपराधी पकड़े गए सरकार की तरफ से बड़ी बड़ी बातें की गई महिला
सुरक्षा को लेकर परंतु दुख की बात यह है देश में बलात्कार की घटनाएं कम
नहीं हुई इस में लगातार इजाफा हुआ है 2012 में 24923 मामले दर्ज हुए थे
बलात्कार के वही 2016 में बढ़कर 28947 हो गई महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं
लगातार देश में बढ़ रही है जहां तक हरियाणा की बात करें हरियाणा में भाजपा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे ने जो चंडीगढ़ में दीपिका कुंडू के साथ
छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया काफी समय जेल में काटने के बाद प्रदेश
अध्यक्ष का बेटा बाहर आया है इन लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है की
क्या औरतों की सुरक्षा की गारंटी कर सकते हैं भाजपा सरकार सिरसा बलात्कारी
बाबा राम रहीम के आगे नतमस्तक थी भाजपा के मंत्री ही नहीं खुद मुख्यमंत्री
बलात्कारी बाबा के चरणो में नजर आ रहा था राम रहीम आस्था के नाम पर
लडकियों से बलात्कार कर रहा था सभी पूंजीपति पार्टियों के नेता बलात्कारी
बाबा के चरणों में माथा टेकते थे कांग्रेस भाजपा के नेताओं से महिलाओं की
सुरक्षा की उम्मीद करना ही अपने आप में बेईमानी होगी आज आस्था के नाम पर
राम रहीम जैसे अनेक बाबा महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं आर्थिक
तंगी के चलते हुए लोग ये मानते हैं कि शायद यह हमारे पिछले कर्मों का फल है
जो हम गरीब हैं और किसी चमत्कार की उम्मीद के लिए इन बाबाओं के चक्कर में
फस जाते हैं महिलाओं को किस व्यवस्था ने एक ऐसी बाजारू चीज बना कर पेश
किया जा रहा है हर एक ज्ञापन में महिला को अर्धनग्न अवस्था में तस्वीर लगा
कर पेश किया जा रहा है धर्म के ठेकेदार मोहन भागवत एक शर्मनाक बयान देते
हैं हिंदुओं को 10 10 बच्चे पैदा करने चाहिए महिलाओं को बच्चे पैदा करने की
मशीन समझा जा रहा है महिलाओं का उत्पीड़न हर क्षेत्र में किया महिला
सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार इन विषयों पर चर्चा की बजाय हरियाणा में
भाजपा सरकार जातिगत रंग देने में लगी हुई है सरकार का एक मंत्री जाट रैली
को संबोधित करता है और दूसरा मंत्री उसी दिन गैर जाट रैली को संबोधित करता
है लोगों का आपसी भाईचारा तोड़ने का प्रयास भाजपा कर रही है महिला सुरक्षा
के नाम पर बड़े-बड़े भाषण तो दिए जा रहे हैं मगर हालात हमारे सामने हैं
सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया
था यदि रोजगार नहीं तो ₹9000 तक बेरोजगारी भत्ता हरियाणा सरकार देगी यह
वायदा भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में हरियाणा के युवाओं से किया था
सरकार रोजगार तो नहीं दे रही एक काम जरूर सरकार ने कर दिया है नशा युवाओं
तक आसानी से पहुंचे इस काम के लिए सरकार सफल नजर आ रही है नशा हर जगह मिल
रहा है बेरोजगार युवा निराशा के चलते नशे का शिकार हो रहे हैं जिसके चलते
ऐसी अमानवीय घटनाएं बढ़ रही है शिक्षा की बात की जाए हरियाणा के सरकारी
स्कूलों में अध्यापकों की भारी कमी है निजी स्कूलों द्वारा मनमर्जी तरीके
से फीस वसूली जा रही हैं मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार निजी स्कूलों के पक्ष
में बयान देता है इसे अंदाजा लगाया जा सकता है सरकार सरकारी स्कूलों को बंद
करना चाहती है सरकारी स्कूलों के बंद होने का मतलब गरीब लोग अपने बच्चों
को नहीं पढ़ा सकेंगे भाजपा हर क्षेत्र में जन विरोधी नीतियां बड़ी तेजी से
लागू कर रही है आज हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है हम
तमाम इंसाफ पसंद लोगों से अपील करते हैं महिलाओं की सुरक्षा के लिए रोजगार
के लिए शिक्षा स्वास्थ्य की मांग को लेकर आम जनता को साथ लेकर संघर्ष का
रास्ता अपनाना चाहिए
No comments:
Post a Comment