शहीद भगत सिंह नौजवान सभा ने दिया अध्यापकों की मांग को लेकर धरना
रतिया- गांव अलिका के राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी पूरा कराने की मांग को लेकर शहीद
भगत सिंह नौजवान सभा यूनिटी लेकर द्वारा गांव में प्रदर्शन कर स्कूल के गेट
के सामने धरना दिया गया। सभा ने धरना लगातार जारी रखने और मांग पूरी ना
होने पर स्कूल को ताला लगाने की चेतावनी दी। धरने की अध्यक्षता यूनिट
प्रधान हरप्रीत अलिका ने की इस दौरान सभा सदस्यों ने स्कूल के प्रचार्य के
माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर जल्द से जल्द स्कूल मैं
अध्यापकों की कमी दूर करने की मांग की शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के यूनिट
सचिव परमिंदर अलीका ने कहा कि गांव अलिका के स्कूल में करीब 600 विद्यार्थी
शिक्षा हासिल कर रहे हैं लेकिन स्कूल में केवल 3 अध्यापक ही स्थाई है
स्कूल में 22 पद अध्यापकों के हैं जिनमें से 19 खाली हैं उन्होंने कहा कि
पहले भी नौजवान सभा व ग्राम वासियों की मदद से अध्यापकों की कमी को लेकर
तालाबंदी की जा चुकी है सरकार के नुमाइंदों ने आश्वासन दिया था कि वह जल्द
अध्यापकों की कमी को पूरा किया जाएगा लेकिन आश्वासन के बिना कुछ नहीं मिला
उन्होंने कहा कि गांव की पंचायत ने भी आश्वासन दिया था कि 2 अध्यापक पंचायत
की तरफ से स्कूल में लगाए जाएंगे लेकिन दो अध्यापकों की तनख्वाह तक नहीं
दी उन्होंने कहा कि अब फिर से नौजवान सभा ने धरना जारी कर दिया है जब तक
अध्यापकों की कमी को पूरा नहीं किया जाता तब तक का धरना प्रदर्शन जारी
रहेगा और 14 मई को तालाबंदी की जाएगी जब तक नए अध्यापक खुद आकर ताला नहीं
खोलेंगे तब तक नौजवान सभा के सदस्य व ग्रामवासी ताला जड़कर गेट पर धरना
जारी रखेंगे इस मौके पर जिला उपप्रधान रवि कुमार सचिव चरणजीत सिंह सोहन लाल
अंशुल विजय कुमार देवेंद्र सिंह नितिन साहिल सभा के अनेक सदस्य व ग्रामीण
उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment