Wednesday, 2 May 2018

कॉलेज गेट पर यूनियन की तरफ से धरना देने का ऐलान


रतिया - हरियाणा छात्र यूनियन के सदस्य यूनियन के प्रधान गुरतेज नागपुर की अध्यक्षता में खालसा त्रिशताब्दी कॉलेज रतिया के प्राचार्य से स्टूडेंटों को लगाए गए जुर्माने को कम करने के लिए मिले स्टूडेंट का कहना कि जो स्टूडेंट लगातार कलास में आते रहे हैं उनका भी जुर्माना बहुत ज्यादा लगाया जा चुका है गया है सचिव परविंदर अलीका ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर कल तक का उनका जुर्माना ना वापस लिया गया तो 3 मई को सुबह 10:00 बजे कॉलेज के गेट पर यूनियन की तरफ से धरना दिया जाएगा इस मौके गुरदीप शेरगढ़, रवि रतिया, अमरदीप सिंह, सचिन कुमार, राजकुमार, संदीप बैजलपुर, अभिषेक कुमार, सुखचैन कुमार, सुनील सिंह, बिंद्र रतिया, हरविंदर व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment