सालाना फंड के नाम पर पैसे लेने पर रोक लगाने की माँग
रतिया - शिक्षा बचाओ मंच हरियाणा के
पदाधिकारी आज रतिया SDM से मिले व मांग की जो प्राइवेट स्कूल संविधान के
तहत स्कूल नहीं चला रहे उन सभी स्कूलों के रिकॉर्ड चेक किए जाएं वह
प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावकों से जो सालाना फंड के नाम पर पैसे लिए जा
रहे हैं उन पर रोक लगाई जाए वह जिन से पैसे ले रखे हैं उनको पैसे वापस
दिलवाया जाएं शिक्षा का व्यपार बनाने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द की जाए
निजी स्कूलों में जून के महीने की छुट्टियों की भी बच्चों से फीस ली जाती
है इस पर रोक लगाई जाए सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी को पूरा किया
जाए ,प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों को फ्री दाखिला दिया जाए, प्राइवेट
स्कूल मनमर्जी फीस लेना बंद करें, प्राइवेट स्कूल सालाना फंड में और अन्य
फंड लेने बंद करें ,प्राइवेट स्कूलों व संस्था के स्कूलों में एनसीआरटी की
किताबें लागू होनी चाहिए ,प्राइवेट स्कूलों मैं बच्चों की फीस का बोर्ड
स्कूल के बाहर लगा होना चाहिए, प्राइवेट स्कूलों में लगे अध्यापकों की
तनख्वाह डीसी रेट की जाए व इस में हो रही धांधली को बंद किया जाए ,स्कूलों
में 134 ए के तहत कितनी सीटें खाली हैं और वर्ष के अनुसार बोर्ड पर लगी
होनी चाहिए, सभी प्राइवेट स्कूलों का कानून के तहत रिकॉर्ड चेक किया जाए,
DAV स्कूल लगातार पढ़ने वाले बच्चों से हर साल बिल्डिंग फंड सालाना खर्च के
नाम पर ले रहा है इस पर कार्रवाई हो ,सभी स्कूलों में RO युक्त पानी का
प्रबंध किया जाए, प्राइवेट स्कूलों में 134 के तहत होने वाले दाखिलो का जो
अनुदान सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों को दिया जाता है वह नियमित रूप से
दिया जाए जिससे प्राइवेट स्कूल दाखिला ना देने का बहाना ना बना सके
प्राइवेट स्कूलों की बसें मे कंडक्टर व लेडीज स्टाफ का होना जरूरी किया
जाए, सरकारी स्कूलों में खेल स्टेडियम में स्पोर्ट्स के टीचर रखे जाएं !
मौजूद साथी गुरचरण सिंह विजय चिलाना अमरजीत बाबा भीम सिंह गुरजोत सिंह
निर्भय सिंह मनदीप नथवाना परमेंद्र अलीका देवेंद्र अलीका रवि रतिया
No comments:
Post a Comment