डीसी दफ्तर फतेहाबाद पर रोष प्रदर्शन किया
फतेहाबाद : शहीद करतार सिंह सराभा के
जन्मदिन को समर्पित शहीद भगत सिंह नौजवान सभा हरियाणा छात्र यूनियन ने
डीसी दफ्तर फतेहाबाद पर रोष प्रदर्शन किया गया व धरना दिया गया धरने का
संचालन मनजीत अलीका। व परमजीत लाली द्वारा किया गया व अध्यक्षता सुनील
झलनिया ने की मुख्य वक्ता तौर पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने
संबोधित करते हुए कहा की आज देश के नौजवानों के सामने आजादी के 70 वर्ष बाद
भी चुनौतियां दिन-ब-दिन विकराल होती जा रही है नौजवान लड़के लड़कियां हाथ
में डिग्रियां लिए दर-दर ठोकरें खा रहे हैं ₹9000 बेरोजगारी भत्ता देने का
वादा भी मात्र जुमला बनकर रह गया है 32 करोड़ नौजवान देश में बेरोजगार है
उन्हें रोजगार देने की बजाय पान बेचने वह पकौड़े बेचने की सलाह देते हैं
शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार देने की वंशों की दलदल जात पात और धर्म के नाम पर
बांटने की राजनीति की जा रही है सरकारी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से सभी
रिक्त टीचरों के पद भरे जाएं 9455 जेबीटी टीचरों , गेस्ट टीचरों को पक्का
किया जाना चाहिए सभी स्कूलों मैं R O युक्ता पीने का साफ पानी मुहैया
करवाया जाए नशाखोरी व गुंडागर्दी तथा प्रदेश में बढ़ रही बलात्कार की
घटनाओं पर सख्त कानून बनाकर नकेल डाली जानी चाहिए इस मौके पर समर्थन करने
पहुंचे देहाती मजदूर सभा के जिला सचिव सुखचैन रत्ताखेड़ा ने कहा की देश में
महंगाई भ्रष्टाचार वह अमीरी गरीबी की खाई बहुत बढ़ चुकी है पेट्रोल 80 rs
पार जा चुका है सरकार की नाकामी है वादा था साल में दो करोड़ रोजगार देने
का सौ दिन में महंगाई भ्रष्टाचार व काला धन लाने का व एक जुमला बनकर रह
गया नौजवानों को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत से पहले मुड़े हुए किताब के
पन्ने से आगे की किताब को पढ़कर देश में हो रहे शोषण के खिलाफ संघर्ष करना
होगा तभी शहीदों के सपने साकार हो सकेंगे प्रदर्शन में पहुंचे हरियाणा
छात्र यूनियन सचिव परविंदर अलीका, उपप्रधान रवि रतिया, लकी जाखल, रवि कुमार
चरणजीत सिंह,विजय ,मुकेश, सोनी ,मक्खन ,देवेंदर ,तजिंदर रतिया, सुखचैन
रत्ताखेड़ा, रामदेव झलनिय, पवन व अन्य साथी बड़ी संख्या में मौजूद थे
No comments:
Post a Comment