शिक्षा बचाओ मंच ने रतिया में धरना लगाया
रतिया - शिक्षा बचाओ मंच ने रतिया BEO
ऑफिस के आगे धरना दिया। धरने की अध्यक्षता कमलजीत मान ने की और बताया कि
निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों की लूट अभी भी जारी है। निजी स्कूल 134 ए के
तहत दाखिला देने में लगातार आनाकानी कर रहे हैं और पैसों की मांग कर रहे
हैं, प्रशासन शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा।134 नियम की
धज्जियां उड़ाई जा रही हैं अभिभावकों से फंड के नाम पर लाखों रुपए लूट रहे
हैं और मनमर्जी से फिसों में बढ़ोतरी की जा रही है। निजी स्कूलों ने शिक्षा
को व्यापार बना दिया है निजी स्कूलों में कखित तौर पर 50 प्रतिशत रिजल्ट
नकली है इसकी जांच होनी चाहिए ! SLC सर्टिफिकेट काटने के नाम पर निजी स्कूल
वाले अभिभावकों से ₹2000 ले रहे हैं यह अभिभावकों की सरेआम लूट हो रही है।
प्रशासन इस पर कारवाई करने को तैयार नहीं। शिक्षा बचाओ मंच ने आवाज उठाई
है कि खंड शिक्षा अधिकारी व नीजी स्कूलों की मिलीभगत होने के कारण
अभिभावकों को लूटा जा रहा है और शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।
शिक्षा का व्यापार करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द की जाए व इनके
रिकॉर्ड चेक किए जाएं व खंड शिक्षा अधिकारी का तबादला किया जाए। प्रशासन ने
हमारी मांगे नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। धरने में
मौजूद साथी गुरचरण सिंह, मनदीप नाथवान, अमरजीत सिंह, मनजीत सिंह आर्यन,
गुरमीत सिंह, सुखविंदर सिंह, शम्मी, विजय चिलाना, जगजीत सिंह, कुलदीप
नथवान, दर्शन सिंह, गुरदास सिधानी, हरप्रीत अलीका, मनजीत अलीका, रवि रतिया,
निर्भय रतिया, दलेल सिंह आदि हाजर थे।
No comments:
Post a Comment