शहीद भगत सिंह नौजवान सभा का यूनिट सम्मेलन हुआ
शहीद भगत सिंह नौजवान सभा का यूनिट
सम्मेलन नागपुर में हुआ जिसकी अध्यक्षता गुरतेज नागपुर ने की सम्मेलन को
संबोधित करते हुए तहसील सचिव साथी रवि कुमार ने कहा युवाओं को अपने अधिकार
पाने के लिए शहीदे आजम भगत सिंह के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा 70 साल की
आजादी के बाद शिक्षा चिकित्सा रोजगार जैसी बुनियादी जरूरतें यह व्यवस्था
नहीं दे पा रही निजी स्कूलों में खुल्लम खुल्ला लूट की जा रही है सरकारी
स्कूलों में अध्यापकों की बहुत बड़ी कमी है गांव में पीने का पानी नहीं है
नशा सरेआम बिक रहे हैं यह तमाम समस्याओं को हल करने के लिए हमें संगठित
होना होगा इस सम्मेलन को जिला उपाध्यक्ष मनजीत अलीका ने संबोधित करते हुए
कहा मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है दो करोड़ युवाओं को रोजगार
देने का वायदा किया था काला धन विदेशों से वापस लाने की बात कही थी आज
भाजपा राज में फासीवादी ताकतों लोगों को बांटने का काम कर रही है मंदिर
मस्जिद के नाम पर लोगों को लड़वाने की तैयारी हो रही है शिक्षा चिकित्सा
रोजगार की बात करने वालों को देशद्रोही का दर्जा देने का काम सरकार कर रही
28 मई को डीसी कार्यालय पर शहीद भगत सिंह नौजवान सभा धरना देकर मांग पत्र
सौंपा की आने वाले समय में हरियाणा स्तर पर एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने का
काम हमारा स्वागत करेगा कांग्रेस और भाजपा की आर्थिक नीतियों में कोई अंतर
नहीं है सारी पूंजीपति पार्टियों की थाली के चट्टे-बट्टे हैं जिनके पास
झूठे वादे के सिवाय कुछ नहीं सारी पार्टियां सत्ता के लिए लोगों को गुमराह
करके वोट देने का काम करती है और जब सत्ता पर काबिज हो जाती है तो जन
विरोधी की नीतियों को लागू किया जाता है युवाओं को अपने अधिकारों को पाने
के लिए मैदान में लाने का काम शहीद भगत सिंह नौजवान सभा करेगी हम युवाओं से
अहवान करते हैं झूठे वादे और झूठे नारे लगाने वाले नेताओं के खिलाफ मोर्चा
खोलें सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें पंकज कुमार को नागपुर यूनिट का
अध्यक्ष चुना गया राजेश कुमार को सचिव चुना गया 21 मेंबर कमेटी का गठन
किया गया
No comments:
Post a Comment